प्रधानमंत्री ने की अपील तो वैक्सीन लगवाने उमड़ पड़े ग्रामीण

प्रधानमंत्री ने की अपील तो वैक्सीन लगवाने उमड़ पड़े ग्रामीण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत कमाल की है और उतने ही कमाल का उनका जनता से रूबरू होने का अंदाज भी है।ये प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व की स्वीकार्यता ही है कि जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तो उनकी एक अपील पर पूरा देश एक साथ खड़ा होकर ताली व थाली के माध्यम से अपने कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने को उमड़ पड़ा।

ऐसा ही वाकया हुआ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से एक दिन पहले शनिवार को जब मध्यप्रदेस के बैतूल जिले के गाँव डुलारिया में जहां लोग शुक्रवार तक वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे परन्तु शुक्रवार को मन की बात के लिए हुई रिकॉर्डिंग के लिए गाँव के ही दो व्यक्तियों को पीएम ने वैक्सीन लगवाने व गाँव के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया तो शनिवार को वैक्सीन सेंटर पर ग्रामीण उमड़ पड़े।

क्या है पूरी घटना

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 47 गांव ऐसे थे जहां प्रशासन की लाखों कोशिशों व समझाइशो के बाद बाद भी एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नही हो रहा था।प्रशासन भी परेशान था कि आखिर कैसे गाँव वालों को समझाया जाए क्योंकि गाँव के अंदर ये अफवाह फैली हुई थी कि वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आता है और मौत तक हो जाती है। प्रशासन व अधिकारी अपने स्तर पर इन गावो में प्रयास कर रहे थे परंतु गाँव वाले तैयार नही हो रहे थे और फिर ये खबर दिल्ली तक पहुँच गई।

गाँव की कुल आबादी 895 है जिसमे से 364 लोग 18 से 44 वर्ष के,125 लोग 45 से 55 वर्ष के और 92 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के है।इस तरह कुल 581 लोग है जिनका वैक्सिकरण होना है परंतु भ्रम की स्थिति के चलते लोग टीका लगवाने के लिए तैयार नही हो रहे थे।

प्रधानमंत्री को लगी खबर तो स्वम् की ग्रामीणों से बात

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ये बात पहुची तो उन्होंने स्वम् गाँव वालों से इस विषय मे बात करने की इच्छा जताई और 27 जून रविवार को प्रधानमंत्री के पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात के लिए इस गांव का भी चयन किया गया। शुक्रवार को भोपाल से दूरदर्शन की टीम इस गांव पहुँची और पीएम मोदी ने गांव के निवासी राजेश हिराबे और किशोरीलाल धूर्बे से चर्चा की

प्रधानमंत्री ने दोनो ग्रामीणों से वैक्सीन के विषय पर चर्चा की और दोनो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने दोनो ग्रामीणों से कहा कि आप दोनों भी वैक्सीन लगवाइए और ग्रामीणों के बीच फैले भ्रम को दूर कीजिये।पीएम ने यह भी कहा कि अगर ग्रामीण नही माने तो उन्हें कहिए कि मोदी जी ने कहा है और वैक्सीन सुरक्षित है।

वैक्सीन केंद्र पर लग गई लाइन

अन्य दिनों में जहाँ स्वास्थ कर्मचारियों से लेकर प्रशासन अधिकारियों तक की अनुनय विनय करने के बाद भी ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे परंतु शानिवार को बिना किसी मेहनत के ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ पड़े और वैक्सीन सेंटर पर कतार लग गई।ग्रामीण घण्टो तक लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और वैक्सीन लगवाई।

एक ही दिन में गाँव के सेंटर पर 127 लोगो ने टीकाकरण करवा लिया था।ग्रामीणों का उत्साह देखकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *