यूपी को दहलाने की साजिश नाकाम, अलकायदा से जुड़े अंसार गजवातुल हिन्द (AGH) के दो आतंकी गिरफ़्तार

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए यूपी एटीएस दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस का दावा है कि ये आतंकी लखनऊ समेत 6 जिलों में फिदायीन हमला करना चाहते थे।आतंक की इस साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए बताए जा रहे है।

यूपी को दहलाना चाहते थे आतंकी

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में यूपी एटीएस ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।पुलिस ने यहां से अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।दोनो आतंकियों की पहचान मिनाज अहमद और मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर के रूप में हुई है।आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे 15 अगस्त के आस पास फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे थे।लखनऊ समेत यूपी के 6 जिलों में आतंकी बारदात को अंजाम देने की उनकी मंशा थी।

पुलिस द्वारा जारी किया प्रेस नोट

पाकिस्तान से जुड़ रहे है तार

एडीजी प्रशांत किशोर ने प्रेस जानकारी में बताया कि उमर हलमण्डी नामक आतंकी के संपर्क आतंकी संगठन अलकायदा से है।एटीएस को इनपुट मिले थे कि हलमंडी को अलकायदा ने भारत मे आतंक फैलाने के निर्देश दिए हुए है।हलमंडी पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बॉर्डर से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा है।वह भारत मे आतंकी संगठन में लोगो को शामिल करने व उन्हें कट्टर इस्लामिक बनाने का काम कर रहा है।हलमंडी ने ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकी मॉड्यूल खड़ा कर दिया था और इसी के जरिये वह देशभर में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।

कुकर बम समेत गोला बारूद बरामद

लखनऊ में काकोरी इलाके में UP ATS ने ऑपरेशन चलाया हुआ है।इसमें एटीएस कमांडो भी शामिल किए गए है।एटीएस को यहां एक गैरेज में अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने का इनपुट प्राप्त हुआ था।इसके बाद दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।पांच आतंकी फरार बताए जा रहे है।कमांडोज द्वारा की गई तीन घरों की तलाशी में बड़ी मात्रा में गोला बारूद,कुकर बम और टाइमर बम प्राप्त हुए है।इसके अलावा IED एक्सप्लोसिव भी बरामद किया गया है।

लखनऊ कानपुर के और भी लोग है शामिल

एडीजी प्रशांत किशोर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर अलकायदा मॉड्यूल आतंकी संगठन के सदस्यों में मिनहाज,मसिरुद्दीन व शकील का नाम सामने आया है।इस संगठन में इन के अलावा लखनऊ व कानपुर के दूसरे और भी कई लोग शामिल है।इन लोगो की 15 अगस्त से पहले राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य शहरों में महत्वपूर्ण स्थलों,स्मारकों,भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने व मानव बम से भी आतंकी हमला करने की तैयारी थी।बरामद किया गया जखीरा इसी मकसद से इकट्ठा किया गया था।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *