हमारे बारे में

Abouts US

द घनचक्कर एक वेबसाइट भर नही है और इसे हम सिर्फ एक वेबसाइट मात्र रहने भी नही देंगे क्योंकि इस वेबसाइट के साथ जुड़े है सपने कुछ अपनो के,उम्मीदे उन लोगो की जिनकी आवाजे दबा दी जाती है,दर्द उनका जिन्हें इस देश से बहुत प्रेम है और एहसास उनके जो अपनी कहानी कह न सके।
हम कोशिश करेंगे दुनिया की तेज होती रफ्तार के साथ हम भी कदमताल कर सके और ला सके कुछ अच्छी और सच्ची खबरे सीधे आप तक।
हम कोशिश करेंगे आपको इतिहास से भविष्य की एक ऐसी यात्रा पर ले जा सके जहाँ आप देख सके इतिहास में दबी हर कहानी को और सुन सके भविष्य की आहट भी।

क्या क्या है द घनचक्कर में?

  1. यहां मिलेगी आपको दिन भर की खबरे साथ ही कुछ ऐसी खबर भी जो दबी हुई रह जाती है लेकिन कोई उन्हें अपनी आवाज नही देता।
    हम कोशिश करेंगे की शहरों में होने वाली घटनाओं की जिस तरह से रिपोर्टिंग होती है कुछ वैसी ही आवाज हम दूर सुदूर गाँव मे होने वाली घटनाओं को दे सके।
  2. यहां हम लाएंगे आपके सामने इतिहास से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और कहानियां उन नायक नायिकाओं की जिन्हें हमारे इतिहास में वो जगह नही मिली जिसके वो हकदार थे |
  3. हमारे देश की एक बड़ी आबादी आज युवा है जिसके मन में ज्ञान,विज्ञान,साहित्य,प्रेम सबसे जुड़ी कुछ न कुछ बाते चलती रहती है तो हम कोशिश करेंगे कि हम उन्हें रूबरू करा सके ज्ञान विज्ञान के अनछुए पहलुओं से साथ ही ले जाये उन्हें साहित्य और प्रेम के गहरे सागर में जहाँ वे कहानियों,कथाओं और कविताओं में अपने अक्स को तलाश कर सके।
  4. स्वामी विवेकानंद कहते थे कि भारत की आत्मा धर्म है और धर्म का मार्ग है आध्यात्म इसलिये हम कोशिश करेंगे जानने की कि धर्म एवम आध्यात्म से जुड़े हर पहलू पर क्या सोचता है भारत एवम क्या है भारत का दृष्टिकोण।
  5. नकारात्मकता एवम उदासी भरे माहौल में हंसी कही छूटनी नही चाहिए इसलिए सकारात्मकता एवम हंसी ठिठोली चलती रहनी चाहिए तो हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको गुदगुदा सके और ला सके कुछ ऐसी बाते जिन्हें देख कर और सुन कर आप अपनी हंसी को न रोक पाओ।
 
 

ये यात्रा हमने शुरू की है और कोशिश करेंगे कि हम भारत की यात्रा पर आपको ले जा सके और सिर्फ स्टूडियो से ही नही अपितु गाँव की चौपालों से लेकर शहर की चाय की थडियों तक से आपको रूबरू करा सके।

हम कोशिश करेंगे भारत को जानने और आपको विविधताओं से भरे हमारे प्यारे भारत की हर बात से रूबरू कराने की।
नए है,बच्चे है तो आपका प्यार और आशीर्वाद दोनो ही हमे मिलेंगे ऐसी हम आशा करते है।


आप सब के सुझावों के लिए हम इतंजार करेंगे।