भारत ने कोरोना से चल रही जंग के बीच योग दिवस पर बनाया सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड

भारत ने कोरोना से चल रही जंग के बीच योग दिवस पर बनाया सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड
भारत ने अब तक 28 करोड़ टीकाकरण खुराकें दी हैं और इस साल के अंत तक पूरी वयस्क आबादी को टीकाकरण करने की योजना है।

एक रिकॉर्ड में बनाते हुए भारत ने एक ही दिन में कोविड -19 के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 75.43 लाख लोगों का टीकाकरण किया है, जिससे एक दिन में टीकाकरण का उच्चतम आंकड़ा प्राप्त हुआ है।यह संख्या न्यूजीलैंड,मॉरीशस व मालदीव की कुल आबादी से भी ज्यादा है।


CoWin वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 13.71 लाख टीकाकरण के साथ सबसे अधिक दैनिक टीकाकरण किया गया है, इसके बाद कर्नाटक में 9.82 लाख टीकाकरण किए गए हैं। उत्तर प्रदेश 5.84 लाख टीकाकरण के साथ तीसरे स्थान पर है, उसके बाद गुजरात और हरियाणा क्रमशः 4.86 लाख और 4.5 लाख टीकाकरण के साथ चौथे व पांचवे स्थान पर हैं।


जानकारी के मुताबिक यह उच्च टीकाकरण आंकड़ा नई केंद्र संचालित मुफ्त टीकाकरण नीति का परिणाम है जो आज से शुरू हो गया है। भारत का पहले का एक दिन का टीकाकरण का आंकड़ा 43 लाख था जो अप्रैल की शुरुआत में हासिल किया गया था।

भारत नई नीति के तहत 1 करोड़ प्रति दिन का टीकाकरण करने की योजना बना रहा है, जिसमें केंद्र 75 प्रतिशत टीकों की खरीद करेगा और उन्हें राज्य को मुफ्त में वितरित करेगा। इससे पहले, राज्यों को कुल टीकों का 25 प्रतिशत खरीदने की स्वतंत्रता प्रदान की गई थी। निजी क्षेत्र को शेष 25 प्रतिशत टीके सीधे निर्माताओं से खरीदने की स्वतंत्रता जारी रहेगी।
भारत ने अब तक 28 करोड़ टीकाकरण खुराकें दी हैं और इस साल के अंत तक पूरी वयस्क आबादी को टीकाकरण करने की योजना है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *