क्यों हो रही है तारक मेहता की बबिता को गिरफ्तार करने की मांग

 

कहाँ फंस गई तारक मेहता की बबीता

सब टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता उर्फ मुनमुन दत्ता एक विवाद में फंस गई है और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक ट्रेंड चलाया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

दअरसल हुआ ये था कि रविवार को मुनमुन एक वीडियो शोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने एक जातिविशेष को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद बवाल होने लगा। सोशल मीडिया पर #arrestmunmundutta ट्रेंड होने लगा तो अभिनेत्री ने अपना माफीनामा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उन्होंने लिखा
“यह एक वीडियो के संदर्भ में है. जो मैंने कल पोस्ट किया था.

 उसमें मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, धमकी या किसी को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था. मेरी भाषा के अवरोध के कारण मुझे उस शब्द के सही अर्थ की जानकारी नहीं थी. मुझे जब उसके मतलब से अवगत कराया गया तो मैंने वो हिस्सा वीडियो से हटवा दिया. हर जाति, पंथ और लिंग के हर एक व्यक्ति के लिए मेरे मन में अत्यंत सम्मान है. मैं ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं. जो उस शब्द के उपयोग से आहत हुए हैं. मुझे उस शब्द के इस्तेमाल के लिए खेद है।”

 

 

क्या था वीडियो में

दअरसल उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने कहा था कि वो लाइव आने वाली है और इसलिए उन्होंने लिपिस्टिक,मस्कारा और ब्लश लगाया है।वे अच्छा दिखना चाहती है।इसके बाद उन्होंने एक जाति का नाम लेते हुए कहा था कि वे उनकी तरह नही दिखना चाहती और इसी को लेकर विवाद हो गया।
हालांकि वीडियो को देखने पर पता चलता है कि उनकी मंशा किसी की भावना आहत करने की नही थी परन्तु लोगो ने मुद्दा बनाने में देर नही की और ट्विटर पर उनके खिलाफ एस सी/एस टी एक्ट में केस दर्ज करने की अपील करने लगे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp