पैट कमिंस ने दिया पीएम केअर फंड में 50000 डॉलर का दान

आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने बड़ा दिल दिखाते हुए आज पी एम केअर फंड में 50000 डॉलर का दान दिया है।भारतीय रुपयों में देखे तो ये लगभग 38 लाख रुपये होते है।

कमिंस ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि “भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ वर्षों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर(लगभग 38 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं और मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं”

 

इसके बाद शोशल मीडिया पर भी लोगो ने पैट कमिंस को धन्यवाद देना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर #petcummins ट्रेंड करने लगा है।

कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पी एम केअर फंड की घोषणा 27 मार्च 2020 को की थी जिसमे कई सेलेब्रिटीज़,समाजसेवी एवम सम्पूर्ण देश से नागरिकों द्वारा चंदा दिया गया था।

एक आर टी आई के जवाब में इनकम टैक्स कमिश्नर के ऑफिस की और से बताया गया कि पी एम केयर फंड का पंजीकरण रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के तहत हुआ है एवम यह संस्था भारत सरकार की है एवम उसी के द्वारा संचालित की जा रही है।
पी एम केअर फंड पर विपक्ष एवम कांग्रेस द्वारा ये कह कर आरोप लगाए गए थे कि ये एक निजी संस्था है।

27 वर्षीय पैट कमिंस आस्ट्रेलिया के लिए एवम आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए गेंदबाजी करते है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp