नवीन पटनायक एक कर्मयोगी प्रचार से दूर अपने कर्म में लगा

नवीन पटनायक एक कर्मयोगी जिसने इस कोरोना की आपदा में पुरे मन से जनता की सेवा की है | 

आज देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में देश के राजनैतिक दलों से अपेक्षा की जाती है आपदा की स्थिति में सभी सरकारें आपसी आरोप प्रत्यारोप को छोड़ कर देशवासियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हो परन्तु ऐसा होता नही है।
ऐसे माहौल में उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक एक उदाहरण बन कर उभरे है जो न किसी टीवी विज्ञापन में दिखते है न कही न्यूज पेपर पर आपको दिखेंगे लेकिन अपने कार्य को बिना किसी आरोप प्रत्यारोप के सम्पूर्ण करने में लगे हुए है।

आज देश के अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी से स्थितिया भयावह बनी हुई है और सरकारें एक दूसरे पर आरोप मढ़ने का प्रयास कर रही है परन्तु उड़ीसा ने न केंद्र से ऑक्सिजन मांगा न ही कोई आरोप लगाया अपितु वह अन्य राज्यो को भी ऑक्सिजन सप्लाई कर रहे है।
उड़ीसा के उधोग सचिव श्री हेमंत शर्मा ने बताया कि उड़ीसा में अभी 5 प्लांट के द्वारा कुल 350 टन ऑक्सिजन का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्पादन को बढाने के लिए उड़ीसा सरकार लगातार उत्पादन करने वाली इकाइयों के संर्पक में है एवम इसे बढ़ाकर 500 टन प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में लगभग 870 मैट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन अन्य राज्यो को सप्लाई किया गया है।
दिल्ली,उत्तरप्रदेश,महाराष्ट्र,बिहार एवम झारखंड सहित अन्य राज्यो को भी उड़ीसा द्वारा ऑक्सिजन की सप्लाई की जा रही है।

अभी हाल में ही पता चला था कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यो को पी एम केअर फंड द्वारा वित्तीय सहायता द्वारा ऑक्सिजन प्लांट स्थापित करने के सुझाव दिए गए थे परन्तु किसी भी राज्य द्वारा नए ऑक्सिजन प्लांट स्थापित नही किये गए थे।

74 वर्षीय नवीन पटनायक प्रचार प्रसार से दूर रह कर अपने राज्य की सेवा कर रहे है।वे पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है और उड़ीसा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
अपने पिता एवम पूर्व मुख्यमंत्री श्री बीजू पटनायक के निधन के बाद उन्होंने बीजू जनता दल की स्थापना की थी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp