मजहब के आधार पर कांग्रेस ने किया पंजाब में नए जिले मलेरकोटला का गठन

captain amrinder

पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक नए जिले मलेरकोटला के गठन के निर्माण को स्वीकृति दी है।ईद के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये जानकारी दी है।
अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोगो की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर दिया गया है।मलेरकोटला राज्य का 23वा जिला होगा।ईद-उल-फितर के मौके पर लोगो को बधाई देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ की लागत से एक मेडिकल कॉलेज,एक महिला कॉलेज,एक नया बस स्टैंड और एक पुलिस थाने की घोषणा भी की।
मुस्लिम बहुल कस्बा मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था एवम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।

Population in Malerkotla

मलेरकोटला का जिला बनना सपने के साकार होने जैसा

मलेरकोटला को 23वा जिला घोषित करने पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने मलेरकोटला के निवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका था,मुख्यमंत्री ने लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है।उन्होंने कहा कि मलेरकोटला के सभी निवासी खासकर मुस्लिम ईद के मौक़े पर मिले इस शानदार तोहफे के लिए सीएम के कर्जदार रहेंगे।यह एक यादगार दिन है और हमेशा याद किया जाएगा।

 

सीएम योगी ने किया पलटबार

सीएम योगी ने पंजाब की सरकार एवम कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।सीएम योगी ने कहा कि मत एवम मजहब के आधार पर किसी भी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।इस समय मलेरकोटला जिले का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।

मजहब के आधार पर किये गए जिले के गठन की इस घटना को आप किस तरह से देखते है,हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अवश्य बताए।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp