महारानी वेब सीरीज पर क्यों मचा है विवाद?

maharni websieries controversy

बॉलीवुड के दिन शायद अच्छे नही चल रहे है जिससे हर बार कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो ही जाता है।अभी सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म के आरोप लगे जो कि एक क्रूर सच्चाई भी है तो उसी के साथ बॉलीवुड के ड्रग रैकेट का भी भांडाफोड़ हुआ है जब बड़े बड़े नाम इस ड्रग विवाद में फसते हुए नजर आए।

इतिहास एवम राजनैतिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों को लेकर बॉलीवुड में विवाद उठते रहे है वही एक तथ्य ये भी है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर ऐतिहासिक एवम धार्मिक महत्व के विषयों को तोड़ मरोड़ कर पेश करना हो या अपमानजनक तरीके से पेश करना हो बॉलीवुड में ये हो रहा है। ऐसे ही एक और विवाद अब फिर जोर पकड़ता दिख रहा है जब सोनी लिव पर हुमा कुरैशी की नई वेब सीरीज महारानी का टीजर रिलीज हुआ है।

 

क्या है वेब सीरीज में?

सोनी लिव पर अप्रैल में रिलीज हुए हुमा कुरैशी स्टारर एवम सुभाष कपूर के द्वारा निर्देशित नई वेब सीरीज महारानी को लेकर बिहार से लेकर देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध की आवाजें उठने लगी है।सोनी लिव ने अभी 9 अप्रैल को ही इस पोलिटिकल ड्रामा का टीजर रिलीज किया था और जैसे जैसे यह लोगो तक पहुचा तो पता चला कि यह बिहार को केंद्रित करते हुए लालू यादव एवम राबड़ी देवी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई वेब सीरीज है जिसमे राबड़ी देवी की भूमिका में हुमा कुरैशी है।

maharani web series
ट्विटर पर इस टीजर को रिलीज करते हुए सोनी लिव ने लिखा कि,”90 के दशक में बिहार में एक पोलिटिकल ड्रामा सेट रहा है।इसके साथ ही जातिगत गुणा गणित,राजनीतिक क्षत्रप और उभरती आवाजे…..क्या कोई अनपढ़ महिला इससे बचेगी?”महारानी”जल्द ही सोनी लिव पर ” कहानी महारानी भारती (हुमा) के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है जिसमे दिखाया गया है कि कैसे रसोई में चूल्हे पर चाय बनाते हुए अपने पति के एक फैसले से वो सीधे राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है।
टीजर मे एक जातीय आधार पर डायलॉग है जिसमे एक पुलिस वाले को एक नेता कहता है कि “यादव हो न जितना मर्जी कर लो चाटोगे अपना जातभाई का ही ” जिस पर विवाद उठ खड़ा हुआ था।

कौन कर रहा है विरोध?

अखिल भारतीय यादव महासभा ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए पटना में शिकायत दर्ज करवाई थी वही यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट ने कोटला मुबारकपुर में जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी एवम लोगो की भावनाओ के आहत होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
वही अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने भी चैनल को खुला पत्र लिखते हुए आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की थी।

 विवाद को बढ़ते देख सोनी लिव चैनल की ओर से सफाई दी गई है कि हमारे शो महारानी के एक डायलॉग से हमारे दर्शकों की भावना के आहत होने का मामला संज्ञान में आया है एवम ऐसी हमारी एवम शो के निर्माताओं का कोई इरादा नही था।आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए डायलॉग को प्रोमो से हटा दिया गया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp