पश्चिमी बंगाल हिंसा,कपिल मिश्रा का एलान नही छोड़ेंगे किसी भी पीड़ित परिवार को अकेला

पश्चिमी बंगाल में हिंसा का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। 5 मई बुधवार को ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की उसके बाद भी कई जगह से हिंसा की खबरे आ रही है। 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही बंगाल में राजनैतिक हिंसा का दौर शुरू हो गया था और चुनावो में जीत से उत्साहित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों एवम हिन्दुओ के घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।बीते तीन दिनों में राज्य के विभिन्न इलाकों में हो रही हिंसा के तांडव से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 17 तक पहुँच गया है।


दो दिनों से सोशल मीडिया पर दो भाजपा समर्थक महिलाओं के बलात्कार एवम हत्या की खबरे भी आ रही है जिसकी पुष्टि अभी तक नही हुई है,हालांकि पुलिस ने आरोपो को नकारा है परंतु पुलिस भी सत्य को सामने नही रख पा रही है कि जिन महिलाओं का नाम सामने आ रहा है वे कौन है और कहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार राज्य से तोड़फोड़,आगजनी एवम लूटपाट की तस्वीरें एवम वीडियो आ रहे है जिसमे उग्र भीड़ भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों एवम कार्यालयो को निशाना बनाती नजर आ रही है।


कई जगह से ख़बरे आ रही है कि तृणमूल के समर्थकों ने बाजारों में दुकानों को लूट लिया एवम आगजनी एवम तोड़फोड़ की है। पिछले तीन दिनों में पूर्व मेदिनीपुर,पश्चिमी मेदिनीपुर,बीरभूम,जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर से हिंसा की खबरे लगातार आ रही है। 

पूर्व मेदिनीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रलय पाल ने बताया कि “टीएमसी कार्यकर्ताओ के अत्याचार से त्रस्त होकर कई कार्यकर्ता जान बचाने के लिए घर से भाग गए है,इलाके में कई जगह घरों में लूटपाट एवम आगजनी हो रही है एवम महिलाओं को भी बक्शा नही जा रहा है।”

भाजपा नेता स्वप्न दास गुप्ता ने कलकत्ता हाईकोर्ट से राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित इस हिंसा को रोकने के लिए मामले का स्वसंज्ञान लेने का अनुरोध किया है। इसी बीच भाजपा ने भी बंगाल में हो रही हिंसा पर देशव्यापी धरना प्रदर्शन का एलान कर दिया था और 5 मई को देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा सांसद एवम विधायको ने धरना दिया।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बंगाल के दौरे पर पहुँच गए और उन्होंने भी कोलकाता में धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा कि बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा।

पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने बढ़ाया हाथ

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने एलान किया है कि बंगाल हिंसा का शिकार हुए एक भी परिवार को अकेला नही पड़ने देंगे।उन्होंने कहा कि आज बंगाल में वही हो रहा है जो कभी कश्मीर में हुआ था।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, जो कश्मीर में हुआ वो दुबारा नहीं होने देंगे बंगाल में हिंसा का शिकार हुए एक भी परिवार को ना अकेला पड़ने देंगे, ना कमजोर। मैं और अनिर्बान गांगुली जी आज सुबह से अभियान शुरू करेंगे। हम सब मिलकर इन परिवारों को सहारा देंगे, हौसला देंगे, मजबूत करेंगे, एक वीडियो के जरिये कपिल मिश्रा ने कहा, दोस्तों बंगाल में जो हो रहा है, वो बिल्कुल वही है जो कश्मीर में हुआ था, बंगाल में जो हो रहा है, वो बिल्कुल वही है जो डायरेक्ट एक्शन डे के दिन हुआ था, उस वक्त का सन्नाटा, उस वक्त हिंसा का सामना कर रहे परिवारों को अकेला छोड़ना आज तक पूरे देश और समाज पर भारी पड़ रहा है, आजतक उसकी कीमत चुका रहे हैं।

 

कपिल ने कहा, इस बार यह पाप नहीं करेंगे। इस बार इन परिवारों को अकेले नहीं छोड़ेंगे मरने के लिए, इनके साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे, मदद करेंगे, इनका हौंसला बढ़ाएंगे। कपिल मिश्रा ने कहा, यह संकल्प लेना होगा कि इनमें से एक भी परिवार अकेला न रह जाय, टूट न जाय. कमजोर न पड़ जाय. इनको सजा मिली है हिन्दू होने की, इनके साथ भयानक आतंक और हिंसा का खेल खेला जा रहा है

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp