बंगाल हिंसा पर ट्वीट करने पर ट्विटर ने किया कंगना का अकॉउंट सस्पेंड

kangana's twitter account suspended

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवम राजनैतिक मुद्दों पर प्रमुखता से अपनी आवाज रखने वाली कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। बंगाल में सम्पन्न हुए चुनावो के बाद से कंगना लगातार सोशल मीडिया पर बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर टी एम सी एवम ममता बनर्जी पर निशाना साध रही थी।

उन्होंने लिखा कि-गुंडई को समाप्त करने के लिए बड़ी गुंडई दिखानी पड़ती है।मोदी जी,अपना विराट रूप दिखाइए जैसा 2000 की शुरुआत में दिखाया था। इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने उनका अकॉउंट ये कहते हुए बंद कर दिया कि ये उनके नियमो के खिलाफ है।

Kangana's Tweet for mamta banrajee

कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्विटर ने उनके कही बात को ही सही साबित किया है।वे अमेरिकन है और जन्म से ही वे गोरे लोग हम लोगो से उच्च समझते है।वे चाहते है कि हम वो कहे वही बोले और सोचे।

kangna tweet for bangal voilence

सोशल मीडिया पर भी लोग कंगना के समर्थन में ट्वीट कर उनके अकॉउंट को रिस्टोर करने की मांग कर रहे है। एक यूजर सुमित कंडेल लिखते है की कंगना तुम एक आयरन लेडी हो।बहुत बार मै तुम्हारे व्यूज एवम ट्वीट करने के स्टाइल से सहमत नही होता हूं परन्तु तुम्हारे सही के साथ खड़े होने के स्टैंड का सम्मान करता हु।कोई भी तुम्हारी आवाज नही दबा सकता है।
kangana tweet supporters

एक दूसरे यूजर सुनंदा रॉय ने लिखा – कंगना बॉलीवुड की अकेली सेलिब्रिटी थी जो बंगाल की हिंसा पर बोल रही थी और उसे भी ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया।पूरा लेफ्ट विंग एवम लेफ्ट विंग मीडिया उसके सस्पेंशन की खुशी मना रहे है। मै कंगना के साथ हु।

Sunanda Roy twwet

कंगना के ट्विटर पर 3 मिलियन फॉलोवर थे।

 

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp