जूही चावला ने ऐसा क्या कर दिया जो अब लोग कर रहे है ट्रोल

अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5G ट्रायल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट

जूही चावला ने ऐसा क्या कर दिया जो उन्हें ट्रोल होना पड़ा दरअसल ये सवाल पैदा हुआ जब अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5G ट्रायल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में हुई ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति जूही चावला के गाने गुनगुनाने लगा।

अभिनेत्री जूही चावला को तब बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ गई जब बुधवार 2 जून को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अभिनेत्री का एक फैन उनके गाने गुनगुनाने लगा।
वह गुमनाम व्यक्ति चलती कार्यवाही में लगातार पूछता रहा कि जूही मैम कहा है,मै जूही मैम को नही देख पा रहा हु।

जानिए क्या है पूरा मामला

अभिनेत्री जूही चावला ने दिल्ली हाईकोर्ट में देश मे 5G टेस्टिंग के खिलाफ एक याचिका दायर करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान एक अजीब वाकया हुआ जब एक व्यक्ति इस मीटिंग में जूही चावला का फेमस सांग लाल लाल होंठो पर गोरी किसका नाम है गुनगुनाने लगा। वह बार बार पूछने लगा कि जूही मैम मुझे दिखाई नही दे रही है,वे कहा है?

अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5G ट्रायल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट

जैसे ही जूही चावला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही इस मीटिंग में जुड़ी और उसे नजर आई तो वह गाने गाने लगा।इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहे न्यायधीश जे.आर. मिधा ने कोर्ट स्टाफ से आवाज म्यूट करने के लिए कहा।हालांकि वह व्यक्ति उसके बाद भी नही रुका और लगातार गाने गाता रहा जिसके बाद न्याय पीठ ने कोर्ट मास्टर को मीटिंग लॉक करने के लिए कहा।

 

मामले की सुनवाई चलती रही और वह व्यक्ति फिर बीच में आ गया।सुनवाई के दौरान वह तीन बार इसी तरह आ कर मीटिंग में व्यवधान करता रहा। कोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी करते हुए व्यक्ति की पहचान करने का आदेश दिया एवम घटना की जांच करने के आदेश दिए व दिल्ली पुलिस की आई टी विभाग से संपर्क करने के लिए कहा।

कौन था वह व्यक्ति

दरअसल यह तो पता नही लग पाया है कि वह व्यक्ति कौन है उसकी पहचान की जा रही है परंतु जब यह पता लगाया गया कि उस तक ये लिंक कैसे पहुचा तो सब अचंभित रह गए क्योंकि इस वीडियो कॉन्फ्रेंस का लिंक जूही चावला ने ही सार्वजनिक किया था।

दरअसल जब भी कोई ऑनलाइन हियरिंग होती है तो याचिकाकर्ता, याचिकाकर्ता के वकील व दूसरे पक्ष के वकील व व्यक्तियों को कोर्ट द्वारा एक लिंक दिया जाता है। यह आम लिंक नही होता है बल्कि इसे सम्बंधित व्यक्तियों के लिए ही जारी किया जाता है जिसमे केस से जुड़े हुए लोग ही शामिल हो सकते है व इसे सार्वजनिक नही किया जाता है।

जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो कांफ्रेंसिंग का लिंक सार्वजनिक करते हुए अपने सभी प्रशंषको को आमंत्रित कर दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में लिखा कि,”Please Join me at our first virtual meeting at the delhi High Court at 10.45 am IST today! Link in bio” 

 जूही चावला द्वारा 5G ट्रायल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट
इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी जूही चावला द्वारा स्टोरी

इसका मतलब था कि “कृपया आप सभी आज दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली वर्च्युअल मीटिंग में 10.45 पर शामिल हो जाइए,लिंक बायो में है।” अब जूही चावला व सम्बंधित व्यक्ति पर कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का केस चल सकता है।

क्यों लगाई है याचिका

अभिनेत्री जूही चावला पर्यावरण एक्टिविस्ट भी है।उन्होंने व उनके साथ दो अन्य वीरेश मालिक व टीना वाचानी द्वारा दायर की गई याचिका में दावा किया गया है कि 5G तकनीक मनुष्यो पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है।उन्होंने रेडियेशन के खतरे की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि इससे पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुँच सकता है।याचिका में दावा किया गया है कि आरएफ विकिरण का स्तर मौजूदा स्तर से 10 से 100 गुना अधिक है।याचिका में कहा गया है कि यदि दूरसंचार उधोग की योजनाएं क्रियान्वित होती है तो पृथ्वी पर कोई भी मनुष्य,जानवर,कीट,पक्षी व पौधा इसके दुष्प्रभाव से नही बच सकेगा।
कोर्ट ने जूही चावला की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp