असम में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

असम में बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत

एक तरफ देश कोरोना की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी तरफ प्रकृति भी कुपित दिखाई पड़ रही है।अभी उत्तराखंड में बादल फटने की घटना को भूले भी नही थे कि असम में बुधवार रात को 18 हाथियों की बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।(elephant died in assam) पता चला है कि असम के नागांव जिले में बुधवार की रात को ये बिजली हाथियों के झुंड पर गिरी थी जिसमे 18 हाथियों की मृत्यु हो गई।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वन विभाग के कटियाटोली रेंज की पहाड़ी कंडाली प्रस्तावित रिजर्व फारेस्ट में हुई।

मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अमित सहाय ने बताया कि यह सुदूरवर्ती क्षेत्र है जहाँ हमारी टीमें बृहस्पतिवार दोपहर तक पहुची थी। दो झुंड में हाथियों के शव मिले है। इनमें 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में जबकि 4 के निचले हिस्से में मिले।
जानवरो पर बिजली गिरने की ये प्रथम घटना नही है इससे पहले बंगाल में भी बिजली गिरने से 5 हाथियों की मृत्यु हो गई थी।

 

 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

असम के चीफ मिनिस्टर के ट्वीट हैंडल से इस घटना की जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से नांगॉव जिले के कंडोली पीआरएफ के कठियाटोली रेंज में 18 हाथियों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है।जांच के आदेश दिए गए है।उन्होंने बताया कि वेटेनरी स्टाफ,वन विभाग के अधिकारी व अन्य स्टाफ सुबह तक घटना स्थल पहुक जाएंगे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp