रोनाल्डो का ऐसा क्या किया जिससे कोका-कोला को लगी ₹29000 करोड़ की चपत

रोनाल्डो का ऐसा क्या किया जिससे कोका-कोला को लगी ₹293 अरब की चपत यूरो 2020 में पुर्तगाल के पहले गेम से पहले मीडिया से बात करते हुए पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा
यूरो 2020 में पुर्तगाल के पहले गेम से पहले मीडिया से बात करते हुए पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा दो सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलों को एकतरफ करते हुए पानी की बोतल को उठाकर उसे उपयोग में लेने का इशारा किये जाने के बाद कोकाकोला के शेयर्स में 4 बिलियन डॉलर्स की गिरावट दर्ज की गई है।

यूरो 2020 में पुर्तगाल के पहले गेम से पहले मीडिया से बात करते हुए पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा दो सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलों को एकतरफ करते हुए पानी की बोतल को उठाकर उसे उपयोग में लेने का इशारा किये जाने के बाद कोकाकोला के शेयर्स में 4 बिलियन डॉलर्स की गिरावट दर्ज की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के द्वारा कोकाकोला की जगह पानी को वरीयता देने की एक घटना ने कोकाकोला के लिए शंकट खड़ा कर दिया और एक ही झटके में कोकाकोला की मार्किट वैल्यू 242 बिलियन डॉलर से घटकर 238 बिलियन डॉलर हो गई।
दरअसल हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी।इसी दौरान पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेज पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल देख कर विफर गए।उन्होंने गुस्सा करते हुए कहा कि हमे कोल्ड ड्रिंक (coca-cola) नही पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।

कोका कोला के शेयर गिरे

रोनाल्डो (ronaldo) के द्वारा उठाये गए इस कदम का असर कोका कोला के शेयर्स पर पड़ा और कोका कोला की मार्किट वेल्यू धड़ाम से 4 बिलियन डॉलर नीचे आ गिरा।
एक रिपोर्ट के अनुसार जब सोमवार को यूरोप में 3 बजे स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक़्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी जो कुछ ही देर में 55.22 डॉलर तक आ गया।
रोनाल्डो के इस एक कदम से कोका- कोला की मार्किट वैल्यू एक साथ ही 4 बिलियन डॉलर यानी 293 अरब रुपये कम हो गई।

 

अनुशाषित डाइट के लिए मशहूर है रोनाल्डो

कोका-कोला 11 देशों में खेले जा रहे UEFA यूरो कप का ऑफजीशियल स्पॉन्सर है तथा कोका कोला ने ही ब्रांडिंग व अपनी वैल्यू बढाने के लिए ही आयोजन के दौरान सभी होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोक की बोतलों को डिस्प्ले के तौर पर लगाने का फैसला किया था।

 

 

हंगरी के खिलाफ हुए मंगलवार के मैच में पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से परास्त किया था जिसमे से 2 गोल रोनाल्डो द्वारा किये गए थे।रोनाल्डो 11 गोल के साथ यूरोपीय चैंपियनशिप फाइनल में रिकॉर्ड गोल करने में फ्रांस के मिशेल प्लाटिनी से आगे निकल गए है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp