Ban on Twitter, Facebook, Instagram क्या बंद हो जाएंगे ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम

Ban on Twitter, Facebook, Instagram क्या बंद हो जाएंगे ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम

क्या ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम बंद हो रहे है?क्या अब सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद हो जाएंगे?ये सवाल आज सबके मन मे उठ रहा है क्योंकि 26 मई को वह समय सीमा समाप्त हो रही है जो सरकार द्वारा भारत मे संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए नियमो के पालन के लिए दी गई थी।

भारत के सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय द्वारा इसी साल 25 फरबरी को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नए नियमो के पालन के लिए 3 महीने का समय दिया गया था जो 25 मई को पूरा हो रहा है और इसलिए ही ये बात उठ रही कि तो क्या अब ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम बंद हो जाएंगे क्योंकि अभी तक सिर्फ एक भारतीय कंपनी कू को छोड़कर अन्य किसी ने भी सरकार के नए नियमो का पालन नही किया है।वही अभी तक सरकार द्वारा भी समय सीमा को बढ़ाने की कोई जानकारी सामने नही आई है।

कुछ सोशल मीडिया कम्पनियों ने सरकार द्वारा जारी किए गए नियमो के पालन के लिए 6 महीने का समय और मांगा है तो कुछ ने कहा है कि अभी तक उन्हें विदेश में स्थित उनके हेड क्वार्टर से जो कि अमेरिका में स्थित है से इस विषय में कोई निर्देश प्राप्त नही हुए है।

क्या है नये नियम

सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियमो के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत मे अपना ऑफिसर एवम कांटेक्ट एड्रेस देना होगा।इसके साथ ही कंप्लायंस अधिकारी,नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करने के लिए कहा गया था।केंद्र सरकार द्वारा कहा गया था कि जिन्हें भी नियुक्त किया जाए उनका कार्य क्षेत्र भारत मे ही होना चाहिए।

सरकार द्वारा कहा गया था कि नए नियमो के तहत यदि शिकायत मिलती है तो 24 घण्टो के अंदर स्वीकार करना होगा।15 दिनों के अंदर या तो कार्यवाही करनी होगी या कार्यवाही नही करने पर कारण बताना होगा। Facebook,Twitter, Instagram व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा समय सीमा समाप्त होने पर सरकार द्वारा आपराधिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp