असम के होजाई में डॉक्टर पर हमला,24 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

असम के होजाई में डॉक्टर पर हमला,24 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

असम के होजाई जिले में एक जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट एवम कोविड सेंटर में तोड़फोड़ के मामले में असम पुलिस ने 24 लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलबार को असम के होजाई जिले में स्थित एक कोविड सेंटर पर एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने एक जूनियर डॉक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की एवम कोविड सेंटर में भी तोड़फोड़ की।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगो ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से इस मामले की शिकायत की एवम अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया। अभी 24 लोगो के नाम की लिस्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया एवम कहा कि ,”इस बर्बर हमले में शामिल चौबीस दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय किया जाएगा”

क्या था पूरा मामला

दरअसल असम के होजाई जिले के कोडली में स्थित कोविड-19 सुरक्षा केंद्र पर एक मरीज की मौत होने से नाराज मृतक के परिजनों ने एक युवा डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी थी एवम कोविड सेंटर में भी तोड़फोड़ की थी।डॉक्टर की पहचान सेज कुमार सेनापति के नाम से हुई है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर सेज कुमार सेनापति ओडली मॉडल हॉस्पिटल में लगी हुई अपनी कोरोना ड्यूटी पर मंगलबार को दोपहर 1.30 बजे पहुँचे थे।

असम के होजाई में डॉक्टर पर हमला,22 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डॉ सेनापति ने बताया कि जब वे अपनी ड्यूटी पर पहुँचे थे तो मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि उनके पेशेंट की हालत सीरियस है और उन्हें देखने के लिए कहा। जब उन्होंने मरीज को देखा तो वह उससे पहले ही मर चुके थे। उसके तुरंत बाद ही मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी एवम डॉक्टर सेनापति पर भी हमला कर दिया।डॉक्टर सेनापति ने बताया कि अपनी MBBS पूरा करने के बाद ग्रामीण इलाके में उनकी ड्यूटी का ये पहला ही दिन था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने एवम लोगो के द्वारा आक्रोश जताए जाने के बाद मामला मीडिया से लेकर प्रशासन सभी की नजर में आ गया एवम मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नही किया जाएगा और उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 22 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी स्वम् मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीट के जरिये दी तथा आरोपियों के नाम भी बताए।

 

उन्होंने बताया कि 1.मोहम्मद कमरुद्दीन 2.मो.जैनल उद्दीन 3.रेहानाउद्दीन 4.सैदुल आलम 5.रहीमुद्दीन 6.राजुल इस्लाम 7.तएबुर रहमान 8.साहिल इस्लाम 9.रहीमुद्दीन 10.अब्दुल कलाम 11.नुरज़ूल इस्लाम 12.अब्दुल गुमी 13.दिलवर हुसैन 14.अब्दुल हुसैन 15.अनुवर हुसैन 16.नसीरुद्दीन 17.अलीमुद्दीन 18.जमील अहमद 19.सरीफुद्दीन 20.सफीकुद्दीन 21.मतिबुर रहमान 22.इकरामुल हुसैन 23.मोफ़िज़ूर रहमान व एक महिला 24.मिस्बा बेगम को गिरफ्तार किया गया है जिन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp